Skip to content

किसान पाठशाला का हुआ आयोजन

जमानियां(गाजीपुर)। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में मंगलवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया, जिसमें किसानों को उन्नत खेती के गुर‚ फसल बीमा‚ फसल सुरक्षा‚ कृषि यंत्रीकरण एवं मृदा परीक्षण की जानकारियां दी गईं।

किसान पाठशाला में तकनीकी सहायक निरज तिवारी ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सलाह दी कि किसान खेत मे फसल अवशेष न जलाएं और फसल पैदावार बढ़ाने के लिए समय समय पर खेत की मिट्टी की जांच अवश्य करा लें। जितेन्द्र यादव ने कहा कि मिट्टी की जांच कराने के साथ ही किसान फसल चक्र अपनाने पर भी ध्यान दे, जिससे फसल पैदावार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने फसल बीमा‚ फसल सुरक्षा‚ कृषि यंत्रीकरण आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विजय यादव‚ महेन्द्र यादव‚ दधीबल यादव‚ राजेश‚ मुकेश आदि मौजूद रहे।