गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 37 बिन्दु, क्रिटिकल गैप्स, मुख्यमंत्री की घोषणा/विकास कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा, समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि, जल निगम, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत, सहकारिता, आर0ई0एस0, बाल विकास, सिचाई, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, आई जी आर एस, आदि विभागो द्वारा करायी जा रही शासन की योजनाओ के विभिन्न कार्याे की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को बैठक में प्रतिभाग न करने तथा उनके द्वारा बुकलेट में गलत रिपोर्ट फीड कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टिकरण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी विभागो से अपेक्षा की है कि जिन-जिन विभागो के विद्युत बिल बकाया है वे विभाग विद्युत बिल का भुगतान कर दें तथा धनराशि उपलब्ध न होने पर पत्राचार कर बजट मंगाये। जनपद में कितनी सड़के सही स्थिति में है और कितनी खराब स्थिति में है तथा कहां-कहां कार्य कराया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शोलर फोटोवोल्टेईक सिंचाई पम्प की आपूर्ती एवं उसके स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी उपनिदेशक कृषि से लिया। जनपद में जितने भी निर्माणाधीन आगनवाड़ी केन्द्र है उसे जल्द से जल्द पूरा करते हुए विद्युत कनेक्शन, कराने का निर्देश दिया। उन्होने जनपद में सीवर पाईप लाईन के कार्य स्थिति की जानकारी ली तथा एस टी पी के कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। बैठक मे उन्होने कायाकल्प योजना, अमृत योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास योजना, अवशिष्ठ प्रबन्धन, एंव अन्य विभागो द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा विस्तार की तथा सरकार की लाभकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक दशा मे ंकिसानो/आमजनमानस को उपलब्ध कराया जाय तथा प्रचार-प्रसार कराते हुए योजनओं की जानकारी दी जाये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नेें 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने आवास विकास, राजकीय निर्माण निगम लि0 बलिया, वाराणसी, भदोही, सी एन डी एस, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, यू पी सिडको, प्रोजेक्ट कार्पोरेशन वाराणसी, आजमगढ़, आर ई एस, लैकफेड कार्यदायी संस्थाओ द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम उ0प्र0 सरकारी संघ वाराणसी के द्वारा समय पर कार्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी, राजकीय निर्माण निगम लि0 बलिया ,सी.एन.डी.एस. द्वारा मरदह में कार्य समय पर पूरा न होने पर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में वे कार्य जो गतिमान है तथा वे कार्य जो पूर्ण होने के बावजूद अभी हैण्ड ओवर नही किया गया व कार्य जहा शुरू नही किया उसे तत्काल शुरू कराकर हैण्ड ओवर किया जाय। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगे।