Skip to content

कैडेटों ने निकाली रैली,प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जमानियां। 91यू पी बटालियन एन सी सी मुगलसराय के
समादेश अधिकारी कर्नल एस के गोस्वामी के निर्देश के अनुपालन में हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं हिंदू इंटर कॉलेज जमानियां के कैडेटों द्वारा संयुक्त रैली महाविद्यालय मुख्य द्वार से निकाली गई।

गंगा उत्सव पर रैली निकाली को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो स्टेशन बाजार होते हुए बड़ेसर नहर तक चक्रमण करती कॉलेज आकर समाप्त हुई।
इस रैली का उद्देश्य लोगों में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। रैली पूर्व कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने गंगा की अविरलता को मानव जीवन के लिए उपयोगी बताया।उन्होंने कैडेटों को अपने आस पास के परिवेश एवं संपर्क में आने वाले लोगों को सके महत्व के विषय में जानकारी देने की अपील की।इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के लेफ्टिनेंट डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जे डी रामजी प्रसाद एवं एस डी केयर टेकर संतोष कुमार पाटिल सहित सीनियर अंडर ऑफिसर सचिन सिंह यादव एवं चंदन यादव, आकाश यादव, अश्वनी पांडे, विकास यादव, प्रदीप यादव, आनंद सिंह, सब्बू खातून, नौशाबा खातून, पूजा इत्यादि रैली एवं कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए उत्साह पूर्वक सहभागिता की।