Skip to content

किसानपाठशाला में जैविक खेती एवं कृषक उत्पादक समूह पर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय ग्राम स्थित हनुमान चौतरा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप में मंगलवार को द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) ग्राम प्रधान गहमर बलवंत सिंह बाला जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें कृषि विभाग के तकनीकी सहायक इंद्रेश कुमार वर्मा के द्वारा किसानों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक शून्य बजट खेती से होने वाले लाभ व उनसे होने वाले बचत की तकनीकी से किसानों को अवगत कराया गया तथा साथ ही कीट रोग नियंत्रण हेतु जीवामृत, घनामृत, बीजामृत, ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र तथा टानिक को बनाने व उपयोग करने की विधि पर विस्तृत जानकारी दी तथा साथ ही वर्तमान समय में किसान बंधु कृषक उत्पादक समूह (F.P.O.) को निर्माण करके खेती करें ताकि किसान भाइयों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके और उसका लाभ बिचौलिये न उठा पाये। किसान उत्पादक संघ में पशुपालन, मत्स्यपालन, सब्ज़ी की खेती ,मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, केले की खेती में किसी भी पद्धति को अपनाकर उत्पादन किए गए उत्पाद को किसान उत्पादक संघ के माध्यम से उचित मूल्य पर बेचा जा सकता है जिससे किसान भाई आत्मनिर्भर बने रह सकते हैं कृषि विभाग के द्वारा फार्म मशीनरी,कस्टम हायरिंग सेंटर,थ्रेसिंग फ्लोर , प्रमोशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेंनाइजेशन ऑफ क्रॉप रेजीड्यू इन- सीटू योजनांतर्गत सुपर सीडर,रिवर्सिबल एम.बी.प्लाऊ, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर,जीरोसीड कम फर्टि सीडड्रील, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, स्ट्रारीपर विभाग के द्वारा शासन से देय अनुदान के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर लक्ष्मीकांत उपाध्याय, विकास सिंह, सोनू सिंह, नचक उपाध्याय, अजय सिंह, जगत सिंह, तारकेश्वर सिंह, गनपत सिंह, सुधीर सिंह, मिथिलेश सिंह गहमरी आदि उपस्थित रहे।