Skip to content

अन्नदाता के मान और सम्मान में सपा कार्यकर्ताओं ने ‘किसान स्मृति दीप’ जलाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जमानियाँ। लखीमपुर खीरी में किसानों की शहादत के एक माह पूरा होने पर अन्नदाता के मान और सम्मान में बुद्धवार को विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ नम ऑखों से ‘किसान स्मृति दीप’ जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि
लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के एक माह पूरा हो जाने के बाद भी भाजपा की सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। अभी तक किसानों को मुआवजा तक नही दिया गया और न ही सरकारी नौकरी ही दी गई है। कहा कि सरकार के द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ हम समाजवादी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतत्व में संकल्प लेते है कि इस जुल्मी सरकार को जब तक उखाड़ नहीं फेकेगे तब तक चैन से नही बैठेगें। आज किसान वेवस व लाचार होकर दर-दर की ठोकर खा रहा है। चारो तरफ अराजकता का माहौल व्याप्त है। जनता परेशान, हताश व उदास है। किसान आस भरी निगाहों से सरकार की तरफ देख रही है और लगातार गुहार लगा रही है, लेकिन गूँगी व बहरी सरकार के कानों में जू भी नही रेग रहा है। उक्त अवसर पर व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ, मेराज खाँ, तौकीर खाँ, पूर्व प्रधान विजय यादव, अभिषेक यादव, रजनीकान्त यादव, पंकज यादव, टुन्ना यादव, विक्की सिंह, दीपू यादव आदि लोग मौजूद रहे।