गाजीपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण-2022 के दृष्टिगत हेतु प्रत्येक परिषदीय स्कूलो में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रत्येक निजी/सरकारी माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक को 6×4 का बैनर लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है।
जनपद में विधान सभावार विकलांगो की संख्या मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करने हेतु जिला दिब्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया जाता है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निम्न कार्यक्रम के अनुसार मतदाता जागरूकता रैली निकाले जाने का निर्देश दिया गया, जिसमें सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ, समस्त एईआरओ, बीडीओ, समस्त एडीओ, समस्त सेक्रेटरी, समस्त आशा बहू, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री जो बी0एल0ओ0 न हो, सम्मिलित रहेंगे/रहेगी। जिसमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 375- गाजीपुर में 09.11.2021, 376-जंगीपुर में 11.11.2021, 378-मोहम्मदाबाद में 13.11.2021, 377-जहूराबाद में 15.11.2021, 374-सैदपुर में 16.11.2021, 373-जखनियॉ में 18.11.2021 एवं 379-जमानियॉ में 20.11.2021 को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से बैण्ड बाजे के साथ एक वाहन पर लाउड स्पीकर के माध्यम से गीत भी बजवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है।