Skip to content

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पैसठ लाख सात हजार नगदी, हिरोइन व पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर। क्राइम ब्रान्च, थाना जमानियाँ व थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में मंगलवार को जमानियॉ स्थित बड़ेसर नहर पुलिया के पास से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से रू0 65,07,900/  नगद, एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर, 03 कारतूस 32 बोर, अलग अलग प्लास्टिक की पन्नी में 350–350 ग्राम हिरोईन सहित दो चार पहिया वाहन बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ, क्षेत्राधिकारी नगर कुशल मार्गदर्शन में 02.11.2021 को प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय मय हमराहियान मय एसओजी टीम, मय थानाध्यक्ष जंगीपुर, मय हमराहियान द्वारा बड़ेसर नहर पुलिया के पास समय करीब 22.30 बजे अभियुक्त राजू यादव पुत्र धर्मराज सिंह यादव निवासी सब्बलपुर कला,थाना जमानिया व कृष्णकान्त जायसवाल उर्फ सोनू पुत्र शिवप्रसाद निवासी सोनार टोली थाना जमानिया को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से के पास से रू0 65,07,900/-(पैंसठ लाख सात हजार नौ सौ) रूपया नगद, एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर, 03 कारतूस .32 बोर, दो व्यक्तियों से अलग अलग प्लास्टिक की पन्नी में 350 –350 ग्राम हिरोईन ( अनुमानित अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 70 लाख रू0) व एक प्लास्टिक की पन्नी में करीब 01 किग्रा हिरोईन कट,एक प्लास्टिक के झोले में एल्यूमिनियम फ्वायल, दो इलेक्ट्रानिक तराजू, सामान्य तराजू लोहे की, बाट 200 ग्राम, 100 ग्राम व 50 ग्राम लोहे के व एक अदद छलनी, एक प्लास्टिक पिपिया में करीब तीन लीटर तरल पदार्थ, एक कार्टून में 500 ML की चार कांच की बोतल में एसीटिल क्लोराइड,प्लास्टिक के पन्नी में सोडियम कार्बोनेट 05 किग्रा, 02 चार पहिया वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी जमानियां हितेन्द्र कृष्ण, क्षेत्राधिकारी नगर ओजस्वी चावला, प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियाँ सम्पूर्णानन्द राय, अति0 निरीक्षक थाना जमानियाँ, महेशपाल सिंह, उ0नि0 थानाध्यक्ष जंगीपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 जमानियाँ नन्दलाल कुशवाहा, उ0नि0 स्वाट टीम सुनिल कुमार तिवारी, उ0नि0 थाना जंगीपुर विजय कान्त द्विवेदी, उ0नि0 अनूप यादव, हे0का0 बालेन्द्र शर्मा, हे0का0 राजेश सिंह, हे0का0 प्रेमशंकर सिंह, हे0का0 राम भवन, हे0का0 राम प्रताप सिंह, हे0का0 विनय यादव, का0 क्रान्ति सिंह पटेल, का0 प्रवीण कुमार, का0 सुनील गुप्ता, का0 श्याम कुमार, का0 अभिषेक यादव, का0 चन्द्रमणि तिवारी, का0 प्रमोद कुमार, का0 रवि कुमार वर्मा आदि मौजूद रहें।