गाजीपुर। केदारनाथ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा व विकास कार्यों से जुडी करोडो की विभिन्न योजनाओ के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केदारनाथ के कण-कण में ऊर्जा व आशीर्वाद है। केदारनाथ जी के दर्शन से नई ऊर्जा मिलती है। प्रधानमंत्री ने आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा व समाधि का अनावरण किया तथा मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा भेंट की। जिसका सीधा प्रसारण जनपद गाजीपुर के विभिन्न तहसील अन्तर्गत शिवालयो में दिखाया गया।
इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के तहसील सदर अन्तर्गत बड़ा महादेवा शिवालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन भी किया गया। जिसमें राज्य मंत्री सहकारिता संगीता बलवंत एवं जिलाधिकारी एम पी सिंह ने मंदिर में पूरा अर्चन कर रूद्राभिषेक किया। मंदिर में भजन कीर्तन एंव सांस्ंकृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया गया। इसी क्रम में तहसील सैदपुर अन्तर्गत बुढे महादेव मन्दिर, तहसील मुहम्मदाबाद में शहनिन्दा के पास स्थित महादेवा मंदिर, तहसील सेवराई अन्तर्गत दिलदारनगर में महादेवा मंदिर एवं रेवतीपुर में शिवालय, जमानिया में महेश्वर नाथ बाबा मंदिर, विकास खण्ड मरदह अन्तर्गत महाहर धाम मंदिर एवं तहसील जखनिया अन्तर्गत शिव मंदिर में यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया तथा प्रधानमंत्री के केदार नाथ धाम से लाईव प्रसारण दिखाया गया। राज्य मंत्री सहकारिता डा0 संगीता बलवंत ने कहा कि सरकार हर वर्ग को योजनाओ का लाभ पहुंचा रही है व उनके कल्याणार्थ कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के लोग सुखी, सम्पन्न, समृद्ध रहे और हमारा देश लगातार उन्नती के पथ पर अग्रसर रहे इसी उद्देश्य से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, नायब तहसीलदार सदर, नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष चन्द्र प्रसाद एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।