गहमर(गाजीपुर)। निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने व पुराने मतदाता की आपत्तियों के संशोधन के लिए 30 नवंबर तक पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत स्थानीय गांव के 26 बूथ के लिए 10 मतदेय स्थलों से की गई है। स्थानीय गांव के मिडिल स्कूल पर तैनात निर्वाचन कर्मी लियाकत अली ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य शुरू किया गया है। यह विशेष अभियान 07 नवम्बर, 13 नवंबर, 21नवम्बर और 27 नवम्बर को मतदेय स्थलों पर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में गलतियां दूर करने, मृत्यु को प्राप्त मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान अब तक जिन लोगों के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन मोड के तहत मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी की मदद से आवेदन किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोगो की सहूलियत के लिए एक माह का यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोग अपनी निर्वाचन सम्बन्धी समस्याओं को दूर कर सकते है। निर्वाचनकर्मियों में मुख्य रूप से सुमन उपाध्याय, राकेश सिंह, चंद्रभान, जयगोपाल, अजय श्रीवास्तव, क्षमा मिश्र, गिरजा देवी, आरती आदि लोग शामिल रहे।