गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजीपुर ने अध्यक्ष/मंत्री, समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, जनपद गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर बताया है कि अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षीप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है, जिसकी प्रति 12.10.2021 / 29.10.2021 को बैठक में आपको उपलब्ध करायी जा चुकी है।
उक्त बैठक में अपनी पुनरीक्षण कार्य में सहभागिता बढ़ाने तथा अपना सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के दृष्टिकोण से आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार/बूथवार बूथ लेविल एजेण्ट्स की नियुक्ति करके शीघ्र उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी। बहुजन सभाग पार्टी द्वारा 373-जखनियॉ, 375 गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद एवं 378-मोहम्मदाबाद) एवं समाजवादी पार्टी द्वारा कुल 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बी0एल0ए0 की नियुक्ति कर उपलब्ध करायी गयी है। इसके अतिरिक्त अन्य राजनैतिक दलो द्वारा अभी तक अप्राप्त है। तद्क्रम में मुझे यह कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाये एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों के विद्यमान त्रुटियों को दूर कर दिया जाय तथा निर्वाचक नामावली में विद्यमान मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनके नाम अपमार्जित कर दिये जाये। इस महत्वपूर्ण कार्य में आपकी सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। इसी परिप्रेक्ष्य में आप समस्त राजनैतिक दलों की बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 09.11.2021 को राइफल कल्ब, सभागार गाजीपुर में सायं 05ः00 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होने बैठक में स्वयं/मंत्री के साथ तिथि को नियत स्थान पर समय पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।