जमानियाँ (गाजीपुर)। लोक आस्था का महापर्व छ्ठ पूजा सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। मंगलवार को खरना, बुद्धवार को सायंकालीन अर्घ्य और गुरुवार को प्रात: कालीन अर्घ्य दिया जाएगा।
चार दिनों के महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। इस दिन व्रती स्नान करके नए कपड़े धारण करती हैं और पूजा के बाद चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं। व्रती के भोजन करने के बाद परिवार के बाकी सदस्य भोजन करते हैं। नहाय-खाय के दिन भोजन करने के बाद व्रती अगले दिन शाम को खरना पूजा करती हैं। इस पूजा में महिलाएं शाम के समय लकड़ी के चूल्हे पर गुड़ की खीर बनाकर उसे प्रसाद के तौर पर खाती हैं और इसी के साथ व्रती महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है।
छ्ठ पूजा को लेकर क्षेत्र में तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। स्थानीय बाजार में अनूठे फलों से लगायत सूप-सूपेली, दउरी, दीया, कोसी आदि की रंग-बिरंगे टेन्टों में अस्थायी दुकानें सजी हुई हैं तथा सुबह से ही बाजार में खरीददारों की काफी भीड़-भाड़ रही। स्टेशन बाजार सहित कस्बा बाजार में सड़क पटरी पर फल व अन्य सामानों की दुकान लगाने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। राहगीरों को काफी मसक्कत झेलना पड़ा।