जमानियॉ(गाजीपुर)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बुद्धवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उत्साहपूर्वक मनाया गया तथा पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा।
नगर स्थित यमदाग्नि-परशुराम गंगा घाट, कपूरा गंगा घाट, कंकडवा गंगा घाट, सतुआनी गंगा घाट, मुन्नान गंगा घाट सहित ग्रामीण क्षेत्र के बडेसर गंगा घाट, चक्काबाँध गंगा घाट, कर्मनाशा घाट व नहरो में घाट बनाकर परंपरागत ढंग से श्रद्धालुओं ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन किया। तीन घंटे तक चला धार्मिक आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। सैकड़ों की संख्या में लोग गंगा घाटों व नहर के किनारे खड़े होकर पूजा पाठ का विधान देखते रहे। गुरुवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर व विधि-विधान से पूजा पाठ के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा।
पूजनसामग्री लेकर सपरिवार ब्रती महिलाए पहुंची घाट
दोपहर तीन बजे के बाद ब्रती महिलाओं संग परिजन फल-मिठाई पूजन सामग्री से भरी डलिया सिर पर रखकर अपने-अपने घाट पर पहुँचे। ब्रती महिलाएँ जल में स्नान कर धूप दीप के साथ सूर्य की प्रार्थना शुरू कर दी तथा अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। यह क्रम सूर्यास्त होने तक चलता रहा।
पेट के बल लेट कर आए कई श्रद्धालु
आस्थाविश्वास का महापर्व छठ पूजा पर बहुत से ब्रती महिलाएं पेट के बल लेटकर परिजनों संग घाट पर पहुँची वही कोसी लेकर ब्रती महिलाएं बैण्ड बाजे के साथ गीत गाते हुए घाट तक पहुँची। पूजा के इस मौके पर हर कोई भक्ति की नजर में रंगा नजर आया।
झालरों से सजा गंगा,कर्मनाशा घाट व नहर की पटरी
नगर पालिका परिषद द्वारा ब्रती महिलाओं की सुविधा के दृष्टिगत गंगा घाटों पर टेन्ट व रंग बिंरगे विद्युत झालरों से सजाया गया था तथा सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में रस्सी बॉधकर बैरेकेटिंग की गई थी ताकि स्नान के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो। पुलिस व तहसील प्रशासन नावों के द्वारा लगातार चक्रमण करते दिखे तथा प्रत्येक घाटो पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
वही ग्रामीण क्षेत्र स्थित गंगा घाट, कर्मनाशा घाट व नहर की पटरी काे विद्युत झालरों से विधिवत सजाया गया था तथा ब्रती महिलाओं को बैठने के मैट की व्यवस्था की गई थी। शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी और छठ गीतों से वातावरण खुशनुमा हो गया।
किसी ने ली सेल्फी तो किसी ने छोड़े पटाखे
पूजन स्थल पर आए लोगोंं ने इस स्वर्णिम अवसर को अपने मोबाइल से सेल्फी लेकर कैद करने लगे तथा बच्चे खूब पटाखे छोड़े तथा युवा डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये।
गहमर संवाददाता डॉ राणाप्रताप सिंह
गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र में डाला छठ हर्षोल्लास से मनाया गया। व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर निर्जला व्रत छठ की उपासना कर भगवान भास्कर को प्रसन्न किया।
गांव के गंगा नदी स्थित नरवा घाट, सोझवा घाट, पंचमुखी घाट, बाघनारा घाट, बुलाकी दास मठिया घाट एवं पश्चिमी पम्प कैनाल घाट पर धूमधाम से छठ मनाया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के करहियां स्थित बगौरा पोखरा व सगरा तालाब में व्रती महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य दीं।वही कर्मनाशा स्थित भतौरा, सायर, राजमल बांध आदि गांवों में छठ हर्षोल्लास से मनाया गया। गहमर नरवा घाट पर जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने भी आस्था के पर्व छठ पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन थाना क्षेत्र के सभी घाटों पर अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे।
सूर्य देव को अर्ध्य देने की तैयारी में व्रती
मलसा प्रतिनिधि सुशील कुमार गुप्ता के अनुसार
सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ क्षेत्र के ताजपुर राघोपुर मनझरिया मतसा जीवपुर सब्बलपुर देवरिया खावपुरा आदि गाँव में बुधवार को ब्रती महिलाओं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को जल और दूध का अर्ध्य देकर छठी मइया की प्रसाद भरे सूप से पूजा किया। इसके बाद ईख को गंगा में छोड़कर अपने घर लौट चलें।