Skip to content

स्कूलों में होगी नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा

जमानियाँ(गाजीपुर)। नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के तहत 12 नवंबर को तीसरी, पांचवीं, आठवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की देश भर में परीक्षा होगी। सर्वे के जरिये सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा।

ओएमआर शीट के माध्यम से गणित, विज्ञान, हिंदी, सामाजिक विज्ञान विषय की दो-दो घंटे की परीक्षा ली जाएगी। सर्वे के जरिये सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। एनसीईआरटी और सीबीएसई के संयुक्त तत्वावधान में सर्वे करवाया जा रहा है। परीक्षा में प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे। तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणित, भाषा एवं ईवीएस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों से सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों से संबंधित प्रश्न आएंगे।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के 15 विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्टेशन बजार स्थित अमरशहीद इण्टर कालेज, हिन्दू इण्टर कालेज, दाउदपुर स्थित आदित्य इण्टर कालेज, तियरी स्थित जनता इण्टर कालेज, मलसा स्थित शिवपूजन इण्टर कालेज में कक्षा- 10, कस्बा बाजार स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में कक्षा-8 व 10 तथा देवरिया खास स्थित कम्पोजिट विद्यालय, बरुइन स्थित हरि आश्रम स्कूल, भुवालचक स्थित एस पुरूषोत्तम एनएसकेजेएचएस स्कूल, लहुआर स्थित स्वामी सहजानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमुरना स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-8 और कूसी स्थित कम्पोजिट स्कूल, सब्बलपुर कला स्थित एसएचपीएच स्कूल में कक्षा-5, डूहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय, कूसी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-3 के शिक्षार्थीयों का नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत परीक्षा शुक्रवार को 7:30 से 2:00 बजे के बीच होगी।
इस सर्वे का उद्देश्य सभी प्रदेशों के सरकारी स्कूलों सहित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर का आकलन करना है। इसके आधार पर भविष्य में स्कूलों और शिक्षकों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक नीतियां और कार्यक्रम तैयार करते हुए विद्यार्थियों के सीखने में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किए जाते हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षिक मूल्यांकन की परीक्षा नेशनल अचीवमेंट सर्वे 7:30 से 02:00 बजे के बीच संपन्न होगी। परीक्षा की सुचिता के लिए एफ आई और आबजर्रबर की नियुक्ति प्रत्येक विद्यालय में हो गई है तथा विद्यालय के संस्था प्रधान को सूचित कर दिया गया है।