गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम हेतु समीक्षा बैठक/संवेदीकरण कार्यशाला स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज के सभाकक्ष में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने उपस्थित आंगनवाड़ी, सहायिका, ए एन एम, आशा कार्यकत्रियो को निर्देश दिया कि जनपद में जितने भी लोग कोविड टीकाकरण से वंचित है या जिनका दूसरा डोज बाकी है उन्हे चिहिन्त करते हुए उनका टीकाकरण अवश्य कराये। कोविड टीकाकरण में ए एन एम एवं आशा टीकाकरण करेगी तथा आंगनवाड़ी इस अभियान में अपने क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार का कार्य करते हुए कोविड टीकाकरण से वंचितो की सूची बनायेगी तथा सूची को अपने सम्बन्धित पी एच सी, सी एच सी पर उपलब्ध कराते हुए लोगो को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करेगी। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रत्येक टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो में प्रतिदिन 150 लोगो का टीकाकरण करते हुए एक माह मे जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। एक माह में जनपद का कोई भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज से वंचित न रहे। इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। अतः जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नही है या आपके घर में 18 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के लोगो का नाम नही है वह फार्म 6 भरकर अपना तथा अपने परिवार तथा पास पड़ोस के लोगो का नाम दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया कि जनपद में पुरूषो और महिलाओ का अनुपाल 1000-951 है लेकिन मतदाता सूची महिलाओ कस अनुपात कम अतः इसका संज्ञान लेते हुए मतदाता सूचि में अपने-अपने घरो की महिलाओ का नाम देख ले जिनका नाम छूटा है, उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित कराये। जिलाधिकारी उपस्थित आंगनवाड़ी, आशा, सहायिका, एन एन एम , एम ओ वाई को अपने-अपने मोबाईल मे वोटर हेेल्प लाईन एप्प डाउन लोड करने का निर्देश दिया। जिसमे मतदात सूचि में ऑन लाईन नाम बढाने, नाम काटने तथा संशोधन की प्रक्रिया घर बैठे किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी पी सिंनहा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के0के0 वर्मा, डा0 मनोज, डी0पी एम0 प्रभुनाथ, आंगनबाड़ी, सहायिका, एन एन एम, आशा, एम ओ वाई सी, सी डी पी ओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।