Skip to content

पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से होगी उर्वरक की बिक्री

गाजीपुर। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि उर्वरकों की आपूर्ति एवं कृषकों को निर्धारित दरों पर उर्वरकों की बिक्री शत प्रतिशत पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से किया जाये।

फुटकर उर्वरक विक्रेता आधार कार्ड एवं जो बही के अनुसार ही उर्वरक का वितरण करे। कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि यदि उनके संज्ञान के कालाबाजारी, जमाखोरी एवं अधिक दर पर उर्वरक बिक्री की जा रही है और डी0ए0पी0 की उपलब्धता नहीं है कि जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी, गाजीपुर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कृषक भाई 0548-2221295 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होने समस्त कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि उर्वरक क्रय हेतु अपना आधार साथ अवश्य लाये और आवश्यकता के अनुरूप ही क्रय करे।