Skip to content

बूथ का तहसीलदार ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जमानिया(गाजीपुर)। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तहसील प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है और इसको लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संचालित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को तहसील के अधिकारियों ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान महिलाओं, युवाओं को अधिक से अधिक वोटर बनाने पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है।

तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में एक नम्बर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। बताया कि सभी मतदेय स्थल पर यानी बूथों पर आयोजित होगा। इस दौरान क्षेत्र के बीएलओ बूथ पर बैठेंगे। कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची इस दौरान देख सकता है। मतदाता सूची में नाम नहीं हैं तो वह नाम बढ़ाने के लिए आवेदन भी कर सकते है। महिला एवं पुरुष का अनुपात में गड़बड़ है। जिसको दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है और इसी क्रम में जांच की गई है। इस दौरान बूथ पर चस्पा मतदाता सूची एवं इसकी मुनादी गांव की कराई गई है या नहीं इसका भी भौतिक सत्यापन कर किया गया है।