Skip to content

रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को भेजा गया हस्ताक्षर युक्त पत्रक

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव निवासी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली कुशवाहा द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए एक हस्ताक्षर युक्त पत्रक रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को भेजा गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली कुशवाहा ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए कोविड-19 बाद चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का किराया मेल के बराबर बढ़ाए जाने एवं पैसेंजर ट्रेनों में टॉयलेट की व्यवस्था ना होने से संबंधित एक पत्रक रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, डीआरएम दानापुर सहित अन्य अधिकारियों को डाक के जरिए प्रेषित किया गया। इस संबंध में मुरली कुशवाहा ने बताया कि कोविड-19 के फैलने के बाद 2 वर्षों से ट्रेनों का आवागमन सही नहीं रहा। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों का संचालन शुरू कराया लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का किराया मेल ट्रेनों के बराबर लिया जा रहा है सवारी गाड़ियों का किराया मेल ट्रेनों के बराबर लिया जा रहा है लेकिन इसमें यात्रियों के लेट्रिन बाथरूम की सुविधा को बंद करा दिया गया है जब सुविधा नहीं तो किराया अधिक क्यों। इसके साथ ही अधिकतर स्टेशनों पर साफ सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है गहमर रेलवे स्टेशन पार्क जंगल की स्थिति में पहुंच चुका है। इन सब समस्याओं को सही कराने के लिए रेल मंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों को एक पत्रक भेजा गया है। उक्त हस्ताक्षर अभियान में शिवनाथ रावत ,विमलेश सिंह, श्री राम पांडेय, बलवंत सिंह, रविंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।