Skip to content

छात्र-छत्राओं ने निकाला प्रभात फेरी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आजादी के 75वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 14.11.2021 को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन पर एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में प्रभात फेरी का आयोजन जनपद एवं तहसील स्तर पर किया गया तथा बाल अधिकारों एवं साक्षरता अभियान से संबंधित नारों को तख्तियों पर प्रदर्शित किया गया।

पं0 जवाहर लाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर बिस्कुट भी वितरण किया गया। सुश्री कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा प्रभात फेरी को जनपद न्यायालय, गाजीपुर के मुख्य द्वार से रवाना किया गया।

इस अवसर उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रसादपुर, गाजीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मिश्रवलिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय, बीकापुर, उ0प्रा0  विद्यालय, रायगंज, उ0प्रा0 विद्यालय, महाराजगंज, उ0प्रा0 विद्यालय, फुल्लनपुर, गाजीपुर के अध्यापकगण एवं छात्रों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गाजीपुर, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर, एम0ए0एच इण्टर कालेज, गाजीपुर, आदर्श इण्टर कालेज, गाजीपुर के अध्यापकगण एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ऑगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया। जनपद के समस्त तहसीलों सैदपुर, जमानिया, जखनिया, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, सदर, सेवराई के विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर बच्चो द्वारा प्रभात फेरी एवं साईकिल रैली निकाली गयी।

सुश्री कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव 02.10.2021 से 14.11.2021 तक मनाया जा रहा है तथा इसके समापन पर 14.11.2021 को प्रभात फेरी के आयोजन के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना साथ ही साथ जनसामान्य को विधिक रूप से साक्षर बनाना, स्वलम्बन की दिशा में आगे बढ़ाना है एवं भारत के संविधान में वर्णित जनसामान्य के जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन रोकने के लिए मौलिक अधिकार के प्रति विधिक जागरूकता प्रदान करना है जिससे पीड़ित जनसामान्य अपनी चुप्पी तोड़े और अपराधी को सजा दिलाने के लिए आगे आये और अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक बने तथा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्त बनाने हेतु विधिक योजनाए एवं हेल्पलाईन नम्बर तथा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्त बनाने हेतु विधिक योजनाओं को बताया गया।