गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी सेना के जवान हवलदार मुक्खन सिंह (44) पुत्र सिरताज यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गॉव आयेगा।
ज्ञात हो कि हवलदार मुक्खन सिंह 7 नवंबर को छुट्टी लेकर छठ मनाने के लिए परिवार के साथ इलाहाबाद से घर आते समय वाराणसी कैंट बस स्टैंड पर बस से सामान उतारते वक्त दुर्घटना ने बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल गोरखा रेजीमेंट वाराणसी में भर्ती किया गया। जहां पर उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया हालत ना सुधारने पर सेना द्वारा 12 नवंबर को एअरलिफ्ट करके सेना के कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती किया गया। जहां पर इलाज के दौरान 14 नवंबर को निधन हो गया। 15 नवंबर को पोस्टमार्टम और आवश्यक कागजी कार्रवाई करके परिजन पार्थिव शरीर को लेकर देर रात तक घर पहुंचेंगे।
हवलदार मुक्खन सिंह 1996 में आर्टिलरी सेंटर नासिक से सेना में भर्ती हुए थे। मार्च 2022 में 26 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले थे। वर्तमान में यह 635 साटा बीटी यूनिट पुंछ राजौरी जम्मू कश्मीर में तैनात थे।
लेकिन हिल एरिया में पोस्टिंग होने के कारण उनका परिवार इलाहाबाद में सेना के क्वार्टर में रहता था। जवान की पत्नी सविता देवी का मायके चंदौली जनपद के भट्टी सकलडीहा में है। उनकी 2 पुत्र तथा दो पुत्रियां है सबसे बड़ी पुत्री का नाम सोनम कुमारी( 21) दूसरी पुत्री का नाम मुस्कान (17) बड़े पुत्र का नाम विशाल (16) तथा छोटे पुत्र का नाम प्रिंस (11) वर्ष है। जवान अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे उन का छोटा भाई जोखन सिंह यादव घर पर रहकर पिता के साथ खेती बाड़ी का काम करता है तथा दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। निधन होने की सूचना मिलने ही घर पर बूढ़े मां बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया।