Skip to content

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबा कर किया उद्घाटन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन जनपद सुल्तानपुर से रिमोट का बटन दबा कर किया।

इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण भी किया गया हैै। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री सुखोई, मिराज समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों के ‘एयर शो’ को देखा।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यू पी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं। 2014 में जब देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया तब मैंने नहीं सोचा था कि उसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से उतरूंगा। उन्होने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश को तेज गति से बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे ने यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छाशक्ति का पुनीत प्रगति करण है । यह एक्सप्रेस-वे यूपी का स्वर्ग है। आज इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को उत्तर प्रदेश की जनता को समर्पित करते हुए धन्य महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश का संपूर्ण विकास करने के लिए देश, का संतुलित विकास भी करना उतना ही आवश्यक है। आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का यह क्षेत्र विकास का नया इतिहास लिख रहा है।

उन्होंने यूपी के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बधाई देते हुए कहा कि जितनी जरूरी देश की समृद्धि है उतनी ही आवश्यक देश की सुरक्षा भी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हमारे देश की वायु सेना के लिए एक नया ताकत बन गया है। उत्तर प्रदेश की उपजाऊ भूमि, यहां के लोगों का परिश्रम, कौशल, अभूतपूर्व है। 2014 में जब सरकार बनी तब मैंने यू.पी के बारीकियों में जाना शुरू किया। गरीबों को पक्के घर मिले, शौचालय मिले, महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिले, और उन्हें खुले में शौच न जाना पड़े, सभी को बिजली मिले। ऐसे कितने काम जो यहां किये जाने जरूरी थे, लेकिन पिछली सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया तथा उत्तर प्रदेश की जनता के साथ भेदभाव किया। उन्होने कहा कि कौन भूल सकता है यूपी में बिजली कटौती को, यहां की कानून व्यवस्था का हाल, मेडिकल सुविधाओं की दुर्व्यवस्थाओ को। उन्होने कहा कि पहले यूपी मैं राह नहीं होती थी बल्कि राहजनी होती थी परन्तु आज राहजनी करने वाले जेल में हैं और गांव-गांव नई राह एवं नई सड़कें बन रही हैं। उन्होने कहा कि बीते साढे 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश में पूरब हो या पश्चिम हजारों गांवों को नई सड़कों से जोड़ा गया हजारों किलोमीटर नई सड़के बनाई गई है और आपके सहयोग एवं उत्तर प्रदेश सरकार की भागीदारी से यूपी के विकास का सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होने कहा कि आज यू पी में नए मेडिकल कॉलेज, एम्स, आधुनिक शिक्षा संस्थान बन रहे हैं। कुछ दिन पहले कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण किया गया तथा आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता को सौंपने का सौभाग्य मिला है। जिससे गरीब, पिछड़े युवा ,मध्यम वर्ग, हर व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा तथा इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से नए-नए रोजगार का सृजन होगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से यूपी के साथ बिहार के लोगों को भी लाभ होगा दिल्ली से बिहार आना जाना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 340 किलोमीटर की इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं कि या लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा, बल्कि इसकी विशेषता यह है कि लखनऊ में से उन शहरों को जोड़ेगा जिससे विकास की असीम आकांक्षा है। भविष्य में यह एक्सप्रेस-वे लाखों करोड़ रुपए के उद्योग को लाने का माध्यम भी बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज से तीन वर्ष पहले पूर्वाचल एक्सप्रेेस-वे का शिलान्यास हुआ था और 3 वर्ष के अन्दर पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी झेल रही थी इसके बावजूद भी पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे समय सीमा के अन्दर बन कर तैयार हो गया। इसके बन जाने से अब सभी वर्ग के लोगो को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही लोगो को बड़ी संख्या मे रोजगार भी प्राप्त होगे।
कार्याक्रम का लाईव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में दिखाया गया।

इस कार्याक्रम में राज्य मंत्री सहकारिता संगीता बलवंत, एम एल सी विशाल सिंह चंचल , विधायक जमानियां सुनीता सिंह, विधायक सैदपुर सुभाष पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना।