Skip to content

महंगाई एवं सत्ता का अहंकार भाजपा को सत्ता से करेगा बाहर-राष्ट्रीय सचिव

गाजीपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी उत्तर प्रदेश बाजीराव खाड़े साहब ने जखनियां विधानसभा के मनिहारी ब्लॉक के शादियाबाद कस्बा में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ पद यात्रा के समापन पर नुक्कड़ सभा की, जिसमें जिले के एवं जमानिया विधानसभा के कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नेता भारी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े ने कहा कि देश में हरित क्रांति, नहर, पानी, बिजली, कल कारखाने सब कांग्रेस की देन है, हमने धर्म निरपेक्ष संविधान के हिसाब से कानून का राज दिया। आज देश में कुटीर उद्योग, कृषि सब खत्म हो रहा है। पिछले 7 सालों में यही हुआ, उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि सरकार की ऐसी नीति है कि आने वाले दिनों में देश में केवल अमीर ही रहेंगे, देश की गरीब एवं मध्यम श्रेणी जनता को अपने ही देश में गुलाम बनकर जीना होगा। कृषि बिल काला कानून है जिससे बाजार में आढ़तियों का कब्जा हो जाएगा और जमाखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगा। वर्तमान सरकार को बढ़ती महंगाई एवं सत्ता का अहंकार भाजपा को सत्ता से करेगा बाहर।
जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कोरोना वायरस काल में अंबानी लाखों करोड़ों कमा लिए, यूपी की योगी जी के सरकार में सबसे अधिक घोटाला हुआ आज एशिया का सबसे भ्रष्ट देश भारत हो गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। यूपी में लूट, हत्या, छिनैती और बेटियों के साथ बलात्कार आए दिन हो रहा है । जबकि हमारी बहन और काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र हो या उन्नाव हो गरीबो के लिए आंदोलन और धरने पर बैठती हैं। आज यूपी में महिला अपराध 24 फीसदी तक बढ़ चुका है। सरकार की नीति और तानाशाही से जनता ऊब चुकी है। सरकार की जो भी नीतियां हैं उससे आज गरीब, किसान और मध्यम वर्गीय लोग परेशान हैं। महंगाई अपने चरम सीमा पर है इसे रोकने में सरकार बुरी तरह से नाकाम है। चाहे खाद्य पदार्थ हो, ट्रेन एवं बसों का किराया हो या डीजल पेट्रोल के दाम चारों तरफ बेतहाशा वृद्धि से जनता बुरी तरह से बेहाल है।
पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियो का अगर आज हम नहीं विरोध करेंगे तो हमारा आने वाला कल इस भाजपा सरकार की गलत नीतियों के वजह से काफी मुश्किल भरा होगा, उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि काँग्रेस पार्टी हमेशा से गांव, गरीब, किसान और मध्यम वर्गीय लोगो के लिए ही काम करती आई है और करती रहेगी।

इस पद यात्रा में प्रमुख रूप से राघवेंद्र राम देव नारायण सिंह, जयराम सिंह, सति राम सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय पंकज दुबे , मंसूर जैदी ,राजेश गुप्ता, उषा चतुर्वेदी ,मीरा चौबे, समारू राम, हामिद, रामू राम, नंदलाल सिंह, मुकेश राम, आशुतोष गुप्ता, महेश राम, निर्मल यादव, बृजेश कुमार, महबूब निशा, अवधेश भारती, अजय राजभर, ज्ञान प्रकाश मुन्ना ,फौजी आदि लोग उपस्थित रहे।