Skip to content

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु प्रत्येक क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्ष्ता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनो के सम्बन्ध में बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु प्राप्त आवेदनो की जानकारी ली। लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिया कि जनपद में 1500 सामुहिक विवाह का लक्ष्य निर्धारित है, इस हेतु प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र जिसमें जमानिया में 50 आवेदन, गाजीपुर में 100 आवेदन तथा मोहम्मदबाद में 25 आवेदन तथा प्रत्येक नगर पंचायतो मे 25-25 पात्र लाभार्थियों के आवेदन हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायतो में से एक-एक अविवाहित जोड़े का लक्ष्य निर्धारित कर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होने आवेदन प्राप्त करने की तिथि को आगे बढाते हुए 25 नवम्बर 2021 तक तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव , समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।