गाजीपुर। जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
बैठक मे बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 हेतु प्राप्त लक्ष्य 80 के सापेक्ष वित्तीय लक्ष्य 242.16 लाख प्राप्त है। उद्यामियो द्वारा पोर्टल पर आनलाईन आवेदन किया जा रहा है। विभिन्न बैक शाखाओ में 147 आवेदन पत्र ऑनलाईन अग्रसारित है जिसमें 29 आवेदन स्वीकृत है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत भौतिक लक्ष्य 79 एवं वित्तीय लक्ष्य 153.26 लाख प्राप्त है। जिसके अनुपालन में 157 ऋण आवेदन आनलाईन प्रेषित है। शाखा प्रबन्धको द्वारा आनलाईन 17 ऋण आवेदन स्वीकृत/वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में शाखा प्रबन्धको द्वारा 5909 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत/वितरित किया गया है। जिसकी कुल धनराशि 66.5149 करोड़ है। स्टैण्डअप इंडिया योजना में 28 लाभार्थियो को ऋण वितरित किया गया है। बताया गया कि स्टार्ट-अप योजना में भारत सरकार के वेबसाईट स्टार्टअप इण्डिया डाट जी ओ वी डॉट इन पर आनलाईन आवेदन किया जाना है। इच्छुक उद्यमी कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना, विशिष्ट हस्तशिल्प पेशंन योजना, एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार योजना, विदेशो में आयेाजित मेलो में प्रतिभाग, क्लस्टर योजना, एस्पायर योजना, जो सरकार की तरफ से चलाई जा रही है जिससे आम लोगो को इसका लाभ प्राप्त हो इसमंे अधिक से अधिक आवेदन की अपेक्षा की। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोगगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, एंव औद्योगिक आस्थानों के रखरखाव, रिक्त भूखण्ड, भूखण्ड हस्तानान्तरण, अवैध कब्जे, माटी कला से जुड़े पारम्परिक कारीगरों को आवंटन, प्रशिक्षण, ऋण की समीक्षा की गयी तथा उद्योगो के विकास में बैंको से अधिकाधिक सहयोग प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध मे जिला अग्रणी प्रबंधक से अपेक्षा की तथा उद्यामियों के शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उघमी बशिष्ठ सिंह यादव,, ए0के0दुबे अध्यक्ष ईट भठ्ठा एसोसियेशन, गाजीपुर, जैकिशन साहू महा कालेश्वर एग्रो इन्डस्ट्रीज, एवं अन्य उद्यमी उपस्थित थे।