Skip to content

मानव जीवन का कल्याण संत सतगुरु की शरण में जाने से ही होगा-संत दयाराम दास

गाजीपुर। मानव धर्म प्रसार प्रवर्तन समाज सेवी संस्था वये पुर देवकली में राम निवास राम बिंद के आवास पर आयोजित तीन दिवसीय नौवा वार्षिक सम्मेलन के अंतिम दिन संत दयाराम दास ने कहा कि मानव जीवन का कल्याण संत सतगुरु की शरण में जाने से ही होगा।

उन्होंने कहा कि संत गंगाराम दास महाराज हमेशा दिन, निर्बल, के न्याय मिलने के बारे में चिंतित रहते थे। कहा करते थे कि समर्थनवान लोग तो धन के बल पर न्याय पा सकते हैं। लेकिन गरीबो को सही न्याय नहीं मिल सकता।इसलिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाकर शोषित निर्धनों को न्याय दिलाने के लिए समाज में एक संगठन बनाकर उन्हें न्याय दिया जा सकता है। प्रवचन में सुरेश महाराज, जय प्रकाश महाराज, प्रभुनाथ अमीन, अंगद, रामनरेश आदि ने अपने विचार रखें सम्मेलन के अंतिम दिन प्रकाश गीत व जागरण गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। आयोजक रामनिवास बिंद ने सब के प्रति आभार व्यक्त की मंच का संचालन विजय बहादुर व सुख पाल महाराज ने की। इस अवसर पर डॉ उदय पासवान, मंगरु ठेकेदार, जवाहिर चौधरी, मनोज सिंह, बसगीत, शिवमूरत विश्वकर्मा, रामेश्वर वकील आदि रहे रात में आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन कर लोगों का मन मोह लिया।