जमानिया(गाजीपुर)। महात्मा गांधी सती स्मारक डिग्री कॉलेज गरुआ मकसूदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय से प्रारंभ करके प्राथमिक विद्यालय गरूवा मकसूदपुर से होते हुए पूर्ण ग्रामसभा में संपन्न की गई।
इस रैली में जगह-जगह रुककर मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता रैली के संचालन में डॉ नितेश कुमार पांडे, राजीव कुमार, सुभाष चंद्र यादव, रमाशंकर यादव, रवि पराशर, पवन कुमार आदि रहे। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने में पुलिस प्रशासन ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
जखनिया (गाजीपुर)। विधानसभा निर्वाचन-2022 मे नए युवा मतदाता को अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराने, मतदाताओ को जागरूक करने तथा मतदाता पुनरीक्षण के विशेष कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु समता पीजी कॉलेज एवम समता इंटर कालेज सादात में कार्यक्रम आयोजित किये गए। विद्यालय एवम महाविद्यालय में पढने वाले बच्चे तथा एनसीसी के छात्रों द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जखनिया नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि खंड विकास अधिकारी सादात अनिल कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सादात सुरेन्द्र नाथ एवं जिला स्वीप मास्टर ट्रेनर हरिओम प्रताप यादव रहे। मुख्य अथिति श्री सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओं को मतदाता पंजीकरण फार्म द्वारा वोटर कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया एवं मृत मतदाता के नाम कटवाने व विलोपित करने तथा नाम शुद्धिकरण करने के लिए भी कहा तथा साथ ही साथ मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश एवम समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य अजय शुक्ला ने किया। तत्पश्चात विद्यालय से मतदाता जागरुकता रैली का निकाली गयी। जिसे मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह , बीडीओ अनिल कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रनाथ प्रजापति व स्वीप मास्टर ट्रेनर हरिओम प्रताप यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया।रैली उतर रेलवे क्रासिंग होते हुए बापू महाविद्यालय सादत रेलवे स्टेशन , सादात बाजार से थाना होते हुए पुनः महा विद्यालय में इसका समापन हुआ। रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था जन-जन का यही नारा है मतदान अधिकार हमारा है थोड़े अपने सारे काम वाले चलो करें मतदान आदि नारे लिखे थे रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबधक सर्वजीत यादव, कार्यक्रम संचालक रामअवध यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक चलने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम हेतु 18 वर्ष एवं उससे अधिक के युवाओ को मतदाता सूची से जोड़े जाने एवं जनमानस में जन जागरूकता लाये जाने हेतु समता पी.जी. कालेज जखनियॉ, श्री महन्त शिवदास उदासीन इण्टर कालेज सादात, गोपीनाथ पी.जी.कालेज देवली सलामतपुर, द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा शपथ दिलायी गयी।
रैली के दौरान छात्र-छात्रो द्वारा बैनर/पोस्टर एवं स्लोगन तथा नारे के साथ जागरूक करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में आना है और जो मृतक हो चुके है या जिनका नाम त्रृटिपूर्ण या गलत है, या नाम संशोधन कराना है। उनके लिए आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसकी समय सीमा 11 दिन बचे है। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में बी.एल.ओ के माध्यम से आपका नाम जुड़वा सकते है, संशोधन करा सकते है या एक से अधिक विधान सभा मे नाम होने पर नाम हटवा सकते है। मतदता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म 6, प्रवासी भारतीयों के लिए फॉर्म 6क, मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7, नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फॉर्म 8 एवं एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म 8‘क‘ भरते हुए संचालित विशेष अभियान का लाभ उठा सकते हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा आह्वान किया गया कि प्ले स्टोर के माध्यम से अपने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करके अपने घर, से ही ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए विशेष अभियान तिथियों में अपने-अपने मतदान केंद्रों/स्थलों पर उपस्थित होकर बीएलओ अथवा पदाभिहित अधिकारियों के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय से समस्त शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राए शामिल रहे।