Skip to content

रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक ने पूर्व सैनिकों संग की बैठक

गहमर(गाजीपुर)। पूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं अन्य विसंगतियों को देखते हुए स्थानीय गांव में आगामी 24-25 एवं 26 नवंबर को होने वाले सैन्य पेंशन वर्कशॉप एवं स्पर्श जागरूकता शिविर को विभागीय व्यस्तता के चलते कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इसकी जानकारी रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) राजीव रंजन ने भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के कार्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक करके दी।

ज्ञात हो कि आगामी 24-25 एवं 26 नवंबर को पूर्व सैनिकों की समस्याओं को देखते हुए सैन्य पेंशन वर्कशॉप एवं स्पर्श जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना था लेकिन विभागीय व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम को आगे की तिथि के लिए टाल दिया गया है। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) राजीव रंजन अपने अधिनस्थ कर्मचारी मनोज कुमार सिंह के साथ गहमर के भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति में पूर्व सैनिकों की बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में आए सैनिकों द्वारा पेंशन भुगतान कर रहे बैंकों की मनमानी को भी सैनिकों द्वारा बताया गया। इनमें गजानन राय, श्री प्रकाश सिंह, विजय बहादुर, कैप्टन रामब्यास राय, अनिल कुमार राय आदि पूर्व सैनिकों ने पेंशन प्राप्ति में विसंगतियो का विवरण प्रस्तुत किया। गहमर के साथ साथ जनपद के विभिन्न गावों से आये पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक राजीव रंजन ने कहा कि हम पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। उनकी किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करना हमारा कर्तव्य है और हम इस कर्तव्य का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने आगामी 8 एवं 9 दिसंबर को 39 जीटीसी वाराणसी में लगने वाले पेंशन समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपने पेंशन संबंधित समस्या का निराकरण कराने की अपील की।
गहमर गांव निवासी एवं पूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि ऐसे सकारात्मक विचारधारा के पीसीडीए बड़े सौभाग्य से मिलते हैं जो पूर्व सैनिकों की समस्याओं के प्रति इतना गंभीर दिखने वाले एवं उनके समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करने वाले पीसीडीए राजीव रंजन का अपना कीमती समय निकाल कर गहमर में आने के लिए हम उनका तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
उक्त बैठक में पूर्व सैनिक अंगद सिंह ,वीर बहादुर सिंह, महेंद्र सिंह, शेषनाथ उपाध्याय, सूर्य बली सिंह, कैप्टन बब्बन राम, रामकुमार सिंह ,साहब सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मारकंडेय सिंह एवं संचालन शिवानंद सिंह ने किया।