Skip to content

नियमित लोक अदालत का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ उ0प्र0 से प्राप्त निर्देशानुसार एवं प्रशांत मिश्र, मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के आदेशानुसार 21.11.2021 को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय, गाजीपुर व वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मोहम्मदाबाद में नियमित लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस नियमित लोक अदालत में प्रत्येक प्रकार के कुल 219 प्रकरण निस्तारण हेतु नियत किये गये थे। सुलह समझौता एवं संस्वीकृति के आधार पर 3 दीवानी एवं 173 फौजदारी कुल 176 वादों को अंतिम रूप से निस्तारित किया गया तथा कुल मामलों में कुल रूपया मु0-1,65,450/- के संबंध में आदेश न्यायालय द्वारा पारित किया गया।
स्वप्न आनन्द, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) गाजीपुर द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की गयी कि वे इसी प्रकार से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो 11-12-2021 को होना निर्धारित है, में सहयोग प्रदान करेगें।