Skip to content

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कम प्रगति पर डीएम ने दिये कड़े निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा, सैदपुर में बी0एलओ0, सुपरवाइजर, ए0ई0आर0ओ0, ए0आर0ओ0 की बैठक पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर मे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक ली।

जिलाधिकारी ने बूथ नं0 207 में ए.ई.आर.ओ द्वारा सुपरवाइजर एवं बी.एल.ओ को सही सूचना न देने, तथा 26 दिनो में कोई बैठक बी.एल.ओ के साथ नही करने एवं किसी बूथ का निरीक्षण न किये जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। वूथ नं0 407 पर सूचना अपडेट न करने पर सुपरवाइजर, ए0इ0आर0 को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया एवं सभी बी.एल.ओ को निर्देश दिया कि अपने 7अपने बूथो पर डोर-टू डोर सर्वे कर फार्म जमा कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कल 25.11.2021 को विधानसभा जखनियॉ तहसील में वूथ नं0 01 व 02 पर के सुपरवाइजर, एवं बी.एल.ओ द्वारा नामावली पुर्नरीक्षण कार्य में कम प्रगति एवं कार्य में लापरवाही पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया तथा बूथ नम्बर-51 के बी.एल.ओ को कम प्रगति पर स्पष्टीकरण, बूथ नं0-303 पर सुपरवाईजर पदीय दायित्व का निर्वहन न करने पर निलंबित करने का निर्देश दिया तथा उसी स्थान पर दुसरे बी.एल.ओ. की नियुक्त करने का निर्देश दिया, बूथ नं0 435 के ए.ई.आर.ओ, द्वारा कार्य सही ढ़ग से निष्पादन न करने पर स्पष्टीकरण एवं बूथ सं0 248 के ए.ई.आर.ओ और सुपरवाईजर का कार्य में कम प्रगति पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजर को 18 से 19 वर्ष के नये मतदाता को निर्वाचक नामावलियो में नाम जोड़ने एवं घर-घर जाकर अपने लक्ष्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि प्रतिदिन जितने भी फार्म आ रहे हैं उसे गूगल सीट पर अपलोड कराते हुए फीडिंग कराने का निर्देश दिया।