Skip to content

संविधान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना ने आयोजित किए विविध कार्यक्रम

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारो इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि योजना के क्षेत्रीय निदेशक के आदेश के अनुक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव की गाइड लाइन एवं अपने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री की प्रेरणा से प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्वयं सेवक सेविकाओं ने जबरजस्त रुचि लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंहा ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना, उद्देशिका को सबके समक्ष पढ़कर सारगर्भित व्याख्या प्रस्तुत किया।इस क्रम में प्रश्नोत्तरी एवं निबन्ध प्रतियोगिता लोकतंत्र की मजबूती में नागरिकों की सहभागिता विषयक कराई गई। सफल छात्रों को महाविद्यालय में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने सत्य निष्ठा एवं लगन से अपना कार्य मनोयोग पूर्वक पूरा करने एवं जवाबदेह रहने की उपस्थित प्राध्यापक कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं से अपील की।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने सामूहिक शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, सहयोगी एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट अंगद प्रसाद तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, लालचंद पाल, प्रदीप कुमार सिंह एवं स्वयं सेवक सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता किया।