Skip to content

विधायक की मौजूदगी में शुरू हुआ धान क्रय

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के धान क्रय केंद्र पर किसानों द्वारा धान क्रय किये जाने की शुरुआत शुक्रवार को जमानिया विधायक सुनीता सिंह के द्वारा किया गया।

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी (AMO) रितेश सिंह, विपणन अधिकारी(MI) राकेश तिवारी, विपणन अधिकारी अजय शुक्ल द्वारा धान खरीद के बारे में लोगो को जानकारी दी गई, एवं किसानों की धान क्रय करने में होने वाली दिक्कतों एवं शंकाओं को दूर करने हर सम्भव प्रयास किया गया।
विधायक सुनीता सिंह ने बताया कि किसानों को 100 कुंटल तक के बिक्री के लिए कोई सत्यापन की जरूरत नहीं (केवल व्यक्ति सत्यापन), 100 से 200 कुंतल तक SDM से सत्यापन एवं 200 से ऊपर के लिए ADM से सत्यापन कराना होगा।
जिले के लिए इस बार 2 लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसान भाइयों का धान कट गया है वह धान का सैम्पल ले जाकर वँहा नाम अपना रजिस्टर करवा लें। क्यो की समय से पहले वे अपना धान विक्रय कर सके। कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है। किसान सम्मान निधि, यूरिया को नीम कोटिंड, मृदा परीक्षण के जरिए खेती की पैदावार बढ़ाने के उपाय के प्रयास सिर्फ भाजपा सरकार ने किए हैं साथ ही हमारी सरकार किसानों की आय को चार गुना बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है।

उक्त मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमित सिँह सिकरवार ,कुणाल सिंह, अभिषेक सिंह, चंदन सिंह, सुजीत सिंह, हरिओम सिंह, अंकुर सिंह, मुकुल सिंह, सुनील सिंह, पिंटू सिंह, शिवानन्द बाबा आदि तमाम किसान उपस्थित थे।