Skip to content

मतदाता पुनरीक्षण एवं जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर, के तत्वाधान में मतदाता पुनरीक्षण एवं जागरूकता रैली का आयोजन 26 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे किया गया। कार्यक्रम का संयोजन स्वीप को आर्डिनेटर डा अमित यादव ने किया।

प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली महुआबाग, मिश्र बाजार होते हुए झुन्नू लाल चौराहे से पुनः महाविद्यालय पहुंची। गाजीपुर की शान शत प्रतिशत मतदान, उम्र 18 पूरी है, मतदाता बनना जरूरी है आदि नारे लगाते हुए बच्चों ने रैली निकाली।
महाविद्यालय ग्राउंड में जनपद के स्वीप नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ.पी.राय ने बच्चों को संबोधित किया एवं मतदान में जेंडर रेशियो को बढ़ाने हेतु बढ़ चढ़कर मतदाता पहचान पत्र बनवाने एवं मतदान में प्रतिभाग का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को फॉर्म 6 एवं मतदाता संकल्प पत्र का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शामिल रहे।