Skip to content

जागरूक मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता

मतसा(ग़ाज़ीपुर)। मतदादाता जागरूकता अभियान रैली कम्पोजिट विद्यालय देवरियाँ में मंगलवार को निकली गयी।

इस रैली को विद्यालय की प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर खाना किया। यह रैली विद्यालय से होते हुए गांव और कस्बों में गयी और लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया। इस दौरान छात्र छात्राएं युवा शक्ति तीन काम शिक्षा,सेवा, और मतदान हम हैं। जागरूक मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय चित्तावनपटी में मतदादाता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया साथ मे लोगों ने मतदादाता शपथ ली कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करेंगे और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
प्राथमिक विद्यालय मतसा में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें गांव की महिलाओं और पुरुषों ने प्रतिभा किया उन लोगों को मतदान की बारीकियों के बारे में बताया गया और उनसे मतदान के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अनिता सिंह, संतोषी देवी, रीता, पुनीत पांडेय, जयप्रकाश कुशवाहा, प्रेमलता राय(प्रधानाचार्य), राजेश, शुभम, नितिका, प्रवीण, साहस्ता आदि रहें।
रिपोर्ट-सुशील कुमार गुप्ता