Skip to content

वैवाहिक विवादों के संबंध में विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए (Regarding Organization of Pre-Litigation Special Lok Adalat for Matrimonial Disputes) 22.01.2022 को आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है।

प्रस्तावित वैवाहिक विवादों के संबंध में विशेष लोक अदालत में संदर्भित किये जाने वाले मामलों को विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाना है। जिससे कि मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवादों को परिपक्व कराकर विशेष लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कर, आमजन को लाभान्वित करते हुए, विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
उक्त के संबंध में 30.11.2021 को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के विश्राम कक्ष में प्रस्तावित प्री-लिटिगेशन विशेष लोक अदालत के संबंध में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें श्री प्रशान्त मिश्र, मा0 जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर, जिलाधिकारी गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर एवं सुश्री कामायनी दूबे, पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, उपस्थि हुए। बैठक में प्रस्तावित प्री-लिटिगेशन विशेष लोक अदालत दिनांक 22.01.2022 एवं राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.12.2021 को जनपद न्यायालय, गाजीपुर में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण हेतु चर्चा की गयी।