जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के लहुवार गांव में ईंट भट्ठा स्वामियों की आवश्यक बैठक गुरुवार की शाम आयोजित की गई। जिसमें तहसील क्षेत्र में ईट भट्ठा के संगठन एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।
आयोजित बैठक में ईट भट्ठा स्वामियों ने कहा कि कोरोना महामारी के समय से ईंट भट्ठा स्वामियों की कमर टूट गई है। इसके बाद प्रशासन द्वारा भट्ठे के लिए लाई जा रही मिट्टी आदि को पकड़ कर परेशान किया जा रहा है। जबकि भट्ठा संचालक दो रॉयालटी देते है। बावजूद इसके परेशान किया जा रहा है। कहा कि संगठन में शक्ति होती है और संगठित होने पर ही समस्या का समाधान होगा। भट्ठा में मिट्टी न पहुंचने से मजदूर बेरोजगार होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार कि सुबह नगर के एक निजी आईटीआई में इसी को ध्यान में रख कर बैठक बुलाई गई है। जिसमें समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर कमलेश राय‚ बृजलाल राय‚ बबलू राय‚ अटल‚ राधे श्याम राय‚ विजेन्द्र कुशवाहा‚ जयशंकर राय‚ अजय राय‚ मनोज‚ गुड्डू आदि मौजूद रहे।