Skip to content

किसानों की आय दुगुना करने के संबंध में हुई चर्चा

गाजीपुर। जनपद स्थित राइफल क्लब में गुरूवार को सितंबर त्रैमास की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई।

इस मीटिंग मे सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बैंकों को दिए गए लक्ष्य एवं लक्ष्यों के प्राप्ति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं सितंबर तिमाही में बैंकों द्वारा सरकारी योजनाओं में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस मीटिंग के अंतर्गत जनसुरक्षा अभियान, केसीसी, फिशरीज, पशुपालन, डेयरी, मुद्रा योजना इत्यादि योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करना है। इस मीटिंग के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने एवं क्रेडिट लिंकेज तथा किसानों की आय दुगुना करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस मीटिंग में जीएम डी आईसी जिला कृषि अधिकारी डीडीएम नाबार्ड एवं अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ साथ सभी बैंकों के डीसीओ उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए की अधिक से अधिक कैम्प लगा कर लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ति करना है । साथ ही अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत बैंकों में लंबित ऋण पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण किया जाए। जिससे जनपद के लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके।