गाजीपुर। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन गाजीपुर जिले की मुहम्दाबाद तहसील से युवाओं को रोजगार दिलाने की अपनी योजना को क्रियान्वित करने जा रही है। फाउंडेशन की पहल पर 25 हजार युवाओं को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।
फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया ने मीडिया से इस बाबत बताया कि रोजगार आपके द्वार योजना के तहत फाउंडेशन जनपद के सभी ब्लॉकों पर रोजगार मेला आयोजित कर कुल 25000 युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना पर काम कर रहा है। इसकी शुरुआत 11 दिसंबर से औपचारिक रूप से किया जाना है। रोजगार आपके द्वार योजना के तहत सबसे पहले मुहम्मदाबाद तहसील में रोजगार मेला लगा कर युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा। फाउंडेशन ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लाभार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल करने का प्रयास किया है। युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ एक बार कोड स्कैन करना होगा। उसके बाद बताए हुए प्रक्रिया के तहत अपनी कुछ जानकारियों को एक फॉर्म में भरना होगा।उनके हुनर और पढ़ाई के आधार पर रोजगार मेला के जरिए के उन्हें रोजगार दिलाया जाएगा।
मुहम्मदाबाद तहसील से आगाज
बताते चलें कि संजय राय मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर गांव के ही रहने वाले हैं। यही वजह है कि रोजगार आपके द्वार योजना की शुरुआत मुहम्मदाबाद तहसील से की जा रही है। रोजगार आपके द्वार योजना के तहत युवाओं को देश की स्थापित कंपनियों के साथ ही विदेशी फर्म में भी काम करने का विकल्प उपलब्ध है कराया जाएगा।
रोजगार के लिए अब नहीं होगा पलायन
श्री शेरपुरिया ने पहले ही फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि उनका मकसद रोजगार के सिलसिले में महानगरों को होने वाले पलायन को रोकना है। उनकी मंशा है कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नित नए प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। फाउंडेशन आधुनिक खेती पशुपालन, रोजगार आपके द्वार और स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की योजना पर विस्तार से काम कर रहा है। इन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए गाजीपुर के नंदगंज में करोड़ों की लागत से फाउंडेशन की स्किल डेवलपमेंट सेंटर तैयार करा रहा है।