Skip to content

नम आंखों,दुखी मन से अपने जांबाज योद्धा को हिंदू कॉलेज ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनरल बिपिन रावत जी के असमय चले जाने की देश को स्तब्ध कर देने वाली सूचना से आहत महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्य डॉ संजीव सिंह के नेतृत्व में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अपने श्रद्धांजलि संबोधन में डॉ सिंह ने कहा कि 43 साल का सेवा अनुभव रखने वाले जनरल बिपिन रावत जी का असमय जाना देश को स्तब्ध कर गया।अपने सम्पूर्ण जीवन को रक्षा सेवा हेतु समर्पित करने वाले इस वीर योद्धा ने देश को रुला दिया।रावत जी ने एन डी ए से स्नातक उपाधि के साथ आई एम् ए देहरादून से स्वाड ऑफ ऑनर,रक्षा एवं प्रबन्ध अध्ययन में एम फिल,सैन्य मीडिया अध्ययन में पी एच डी की उपाधि प्राप्त की थी।आपको उच्च ऊंचाई युद्ध क्षेत्र और आतंकवाद विरोधी अभियानों के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है।प्रथम रक्षा प्रमुख की संज्ञा से विभूषित इस भारत माता के सपूत ने अनेकानेक पुरस्कार के साथ सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक जैसी विशेष उपलब्धियां दिलाकर सैन्य शक्ति में देश का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा कर दिया।उन्होंने कहा कि जनरल साहब को कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के दमन में आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता था।अपनी कार्यकुशलता से आपने भारतीय सेना कोप्रोफेसनल आर्मी बनाया। स्त्री सम्मान के समर्थक जनरल रावत को महिलाओं को सेना में एंट्री दिलाने को भी श्रेय प्राप्त है। हमारे वीर सैनिकों के लिए उच्च मनोबल एवं क्रियाशील गतिविधि को अंजाम देने के सार्थक पहल कर आपने सैन्य सुविधाओं को बढ़वाया जिससे आज भारतीय सेना को आधुनिकीकृत रूप दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहा है।
श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि जनरल रावत ने सेना को आधुनिकीकृत कराने में सराहनीय भूमिका निभाया जिससे आज भारतीय सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है और सैन्य कार्रवाई भी निरंतर दमदार होती जा रही है। डॉ शास्त्री ने कहा कि ऐसे बच्चे माएं कम जना करती हैं जैसे थे हमारे रावत साहब। इस अवसर पर रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, एन सी सी ए एन ओ लेफ्टिनेंट डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ राकेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट एन एस एस स्वयं सेवक सेविकाएं रोवर्स रेंजर्स सहित छात्र छात्राएं उपस्थित होकर गमगीन मन से अपने वीर योद्धा को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।