Skip to content

डीएपी के अभाव में किसान परेशान

मलसा(गाजीपुर)। डीएपी खाद के अभाव में रवि की बुवाई पिछड़ती जा रही है। जहां किसान खेतों में पानी दे करके बुवाई के लिए खेत की तैयारी में लगे हुए हैं। वही उनको चिंता सता रही है कि समय से अगर डीएपी न मिला तो खेत की नमी चली जाएगी फिर दोबारा खेत की सिंचाई करना पड़ेगा।

क्षेत्र में साधन सहकारी मलसा पर अब तक एक भी बोरी इस सीजन में डीएपी खाद नहीं मिली है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। यही हाल साधन सहकारी समिति देवरिया ढढनी बेटाबर की है किसान प्रतिदिन समिति के चक्कर लगाकर वापस चले जा रहे हैं। दूसरी तरफ जिले के आला अधिकारी आए दिन समाचार पत्रों में बयान दे रहे हैं। कि जिले में डीएपी की कहीं कोई कमी नहीं है। जो हास्य पद है। कुछ किसान मजबूर में ऊंचे दामों पर दूर-दूराज से डीएपी खाद को खरीदकर अपने खेत में गेहूं की बुवाई कर रहे हैं। किसान रविंद्र राय, बेचन यादव, बसावन चौरसिया, मेराज अंसारी आदि ने डीएपी खाद जल्द से जल्द साधन सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराने की मांग की है।

सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट