जमानियां(गाजीपुर)। योग गुरु सियाराम शर्मा की ह्रदय गति रुकने से शनिवार को देहावसान हो गया।
अदसड चंदौली निवासी योग गुरु सियाराम शर्मा स्टेशन बाजार में धर्मशाला रोड पर मकान बनाकर रहते थे। तबियत बिगड़ने पर उन्हें बनारस बी एच यू ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ह्रदय गति रुकने से मृत घोषित कर दिया।सियाराम शर्मा मिलनसार स्वभाव के योगाचार्य के रूप में ख्यातिलब्ध थे।
निधन की सूचना पर हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां के राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंहा के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शर्मा जी को श्रद्धांजलि देते हुए सौरभ साहित्य परिषद के संस्थापक, वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चेहरे से हंसमुख सबके मंगल की कामना रखने वाले शर्मा जी का जाना खल गया। गतात्मा की शांति हेतु मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।समाजसेवी रमेश सिंह ने शर्मा जी को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए योग से बहुतों को निरोग करने के उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर त्रिविक्रम उपाध्याय, हीरालाल उपाध्याय, उमाशंकर सिंह, डॉ सुरेश राय, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ अरुण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।