Skip to content

लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108/102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा कार्यक्रम/जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, कोविड-19 टीकारण एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान उन्होने कोविड-19 के टीकाकरण हेतु बाराचवर, कासिमाबाद, सुभाखरपुर, भदौरा, रेवतीपुर, गौड़उर, मनिहारी एवं जमानियॉ में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर एम.वाई.सी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा माह दिसम्बर,2021 तक टीकाकरण फीडिग कराने का निर्देश दिया, एवं सभी एम.वाई. सी को निर्देशित किया की समय समय पर आशाओ से सूचना लेकर गॉववार सूची बनाकर जहा ज्यादा से ज्यादा गॉव छूटा है वहा तत्काल कैम्प लगाकर लक्ष्य को पूरा किया जाय। जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के प्रसव लक्ष्य के अनुरूप कराये जाने एवं लाभार्थियों का बैंक विवरण लिये जाने हेतु एवं सभी लाभार्थी एवं आशा का भुगतान ससमय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं संस्थागत प्रसव कराये जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिये गये प्रभारी चिकित्साधिकारी मिर्जापुर, मनिहारी, जखनियॉ, करण्डा एवं मुख्यचिकित्साधिक्षक जिला महिला चिकित्सालय को जे0एस0वाई0 के लाभार्थि भुगतान की लम्बित देयको के शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में नवम्बर 2021 तक महिला नसबन्दी 2056, एवं पुरूष नसबन्दी 40 की गयी है तथा वी एच एन डी सत्रों पर नवम्बर 2021 तक वार्षिक लक्ष्य 107523 के सापेक्ष बीसीजी 57652 एवं 58043 बच्चो को मीजिल्स की प्रथम डोज लगायी गयी है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में दिनांक 10.12.2021 तक कुल 85192 लाभार्थियो का पंजीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्ग जनपद में बनाये गये गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि 221639 व्यक्तियों के गोल्डेन कार्ड बनाये गये है। जिसपर जिलाधिकारी प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होनेे कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड-19 से मृत्यु के उपरान्त उनके आश्रितों को त्तकाल सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्यचिकित्साधिकारी हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के के वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिन्हा, समस्त एम ओ वाई सी एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।