गाजीपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गाजीपुर और क्षेत्रीय ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लेखपालों का तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन तृतीय बैच का प्रशिक्षण का शुभारंभ अरुण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा किया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि कुल 5 बैच में 150 लेखपालों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है दिनांक 13 से 15 तक प्रथम बैच 16 से 18 तक द्वितीय बैच 20 से 22 तक की तृतीय मैच 23 से 25 तक चतुर्थ बैच 27 से 29.12.2021 तक पंचम बैच की तिथि सुनिश्चित की गई है। क्विक रिस्पांस के लिए अग्निशमन विभाग पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग अन्य आपदा से संबंधित महत्वपूर्ण विभागों के लैंडलाइन और मोबाइल नंबर उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही अवगत कराया गया कि आपदा पूर्व तैयारी के तहत संसाधनों का चिन्हितकरण करके, आपदा के दौरान आपदा के प्रभाव को न्यूनतम आ जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सुशील यादव प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी आनंद श्रीवास्तव सहायक प्रभारी, डॉ ओंकार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा किया गया।