Skip to content

शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर दर्ज कराया विरोध

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष डॉ शरद कुमार के निर्देशन में सभी प्राध्यापकों ने फुपुक्टा के आहवान और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह व महामंत्री डॉ राहुल सिंह निर्देशन में काली पट्टी बांध कर अध्यापन कार्य किया।

ध्यातव्य है कि उच्च शिक्षा के शिक्षकों से सम्बन्धित 24 सूत्रीय मांगों पर उत्तर प्रदेश शासन की उदासीनता के कारण शिक्षक आंदोलित हैं।इकाई के अध्यक्ष डॉ शरद कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने मांगों के समर्थन में सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगने तक आंदोलन जारी रखना होगा। वर्तमान सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।हम सब एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ेंगे और सरकार को हमारी जायज मांगों के सामने झुकना ही होगा। संघ के उपस्थित सदस्यों को डॉ मदन गोपाल सिंहा, डॉ शशिनाथ सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अरुंधती त्रिवेदी, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ कंचन कुमार राय, मनीष कुमार सिंह, रामलखन यादव, सुनील कुमार चौधरी, लालचंद पाल, बिपिन कुमार, अखिलेश कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहते हुए आंदोलन जारी रखने का संकल्प दुहराया।