Skip to content

रोजगार मेला में 867 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता /जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0प्रजापति गाजीपुर ने बताया कि राजकीय आई0टी0आई0 गाजीपुर, कौशल विकास मिशन तथा जिला उद्योग केन्द्र गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं एक्जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, गौरीशंकर सेवा संस्थान, हिन्दुस्तान लिवर मैनपावर, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, मेक आग्रेनिक, वीवा ब्यूटी शलोन, वीवाजेन वेल्नेस एण्ड लाईफस्टाईल, वोन इण्डिया, सेलिस कामर्स इण्डिया, सीडाक इण्टर प्राईजेज एवं भारतीय जीवन बीमा निगम लि0 गाजीपुर द्वारा सुपरवीजन, मैनेजर, एकाउण्टेन्ट, मशीन आपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, हेल्पर, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स आफीसर, ड्राईवर, सुपरवाईजर, गार्ड, वर्कर, फिल्ड आफीसर, ब्रान्च मैनेजर, कल्स्टर सेल्स ट्रेनर, बीमा अभिकर्ता आदि पदों पर चयन किया गया।
मेले में लगभग 2121 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 867 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 गाजीपुर, जिला उद्योग केन्द्र गाजीपुर एवं कौशल विकास मिशन के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।