Skip to content

छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर आमरण अनशन शुरू

जमानिया(गाजीपुर)। रेलवे स्टेशन स्थित हिन्दू पीजी कॉलेज में बुधवार को छात्रों ने महाविद्‍यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया।

छात्रों का आरोप है कि तहसील एवं महाविद्‍यालय प्रशासन जानबूझ कर छात्रसंघ चुनाव कराने में लिए आनाकानी कर रहा है। छात्रों द्वारा महाविद्‍यालय एवं तहसील प्रशासन को पत्रक सौंप कर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की गई लेकिन कोई लाभ नहीं हुई। जिससे क्षुब्ध होकर लोकतंत्र में अपनी बातों को मजबूती से रखने के तरीके को एख्तियार किया गया है। छात्रों का कहना है कि मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। छात्रों ने चेताया कि यदि मांगों के सापेक्ष छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं गई तो उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है। आमरण अनशन पर अंकित सिंह‚ मनीष सिंह‚ राहुल यादव‚ घनश्याम तिवारी‚ माजिद खां‚ अजीत यादव गोलू‚ मनीष कुमार यादव‚ रोहित कुमार बैठे हुए है। इस अवसर पर दीपक सिंह यादव‚ अजय यादव‚ विशाल यादव‚ पूर्व महामंत्री राहुल यादव‚ अमितोष सिंह आदि मौजूद रहे।