जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य “शिक्षक श्री” डॉ.अनिल कुमार सिंह गत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गए मदनपुरा व करजहीं तथा कांशीराम आवास के आस पास की झुग्गियों एवं स्टेशन बाजार स्थित जरूरत मंद व्यक्तियों में कम्बल 80 वितरित किए गए।
डॉ सिंह ने कहा कि अपने प्राचार्य काल में मैंने मदनपुरा गांव को गोद लिया था जिसमें यथा आवश्यक कतिपय योजनाएं संचालित की जाती थीं। वर्तमान प्राचार्य डॉ.संजीव सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा इस क्षेत्र में अन्न्यान्न कार्यक्रम संचालित होते रहे हैं यह जानकर खुशी हुई। आज कम्बल पाने के बाद जो खुशी लोगों को मिली है यह काफी शुकून देने वाली है। जरूरतमंदों की सेवा हम सब का परम धर्म है।
प्राथमिक विद्यालय मदनपुरा पर कम्बल वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव, उप प्रबन्धक रविन्द्र नाथ यादव, शिक्षाविद् राजाराम शास्त्री, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ.शरद कुमार, प्राचार्य डॉ संजीव सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी गण डॉ अरुण कुमार एवं डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, मुख्य अनुशास्ता डॉ राकेश कुमार सिंह, वाराणसी से पधारे समाजसेवी सूरज पांडेय, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार राय, राजभर पप्पू कुमार आदि उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान मदनपुरा योगेन्द्र ने जरूरतमंद लोगों में प्राचार्य द्वारा कम्बल वितरण के लिए डॉ अनिल कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के प्रति आभार जताया।