Skip to content

योगी सरकार की पुलिस छात्रों का कर रही उत्पीड़न-छात्र नेता आलोक रंजन

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र का अंतर्गत बस स्टैंड निवासी एवं नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया के प्रदेश महासचिव आलोक रंजन के घर पर सोमवार की देर रात पुलिस ने दबिश दी।चूकिछात्र नेता के घर पर मौजूद ना रहने से पुलिस परिवारजन के साथ वार्ता कर लौट गई।

प्रेस वार्ता कर एन एस यू आई के प्रदेश महासचिव छात्र नेता आलोक रंजन ने बताया कि योगी सरकार की पुलिस छात्रों का उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ आवाज उठाने वालों को उत्पीड़ित कर रही है। इस सरकार की नाकामी का ही नतीजा है कि विद्यापीठ छात्र संघ के चुनाव में एक भी पद पर प्रत्यशी तक नही उतार पाई है। इस चुनाव में अपनी घनघोर बेइज्जती होता देख सुरक्षा का बहाना बना कर चुनाव तिथि को बढ़ा दिया गया है। छात्र नेताओं के घर घर पुलिस भेज कर डराया धमकाया जा रहा है ताकि इनलोगो के खिलाफ कोई आवाज न उठा सके। हम सरकार को बताना चाहते है कि इस छात्र संघ चुनाव के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी हम इनका सूपड़ा साफ कर देंगे।