Skip to content

एसडीएम के आश्वासन पर छात्र नेताओं का धरना समाप्त

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं काे एसडीएम ने गुरूवार को आश्वासन के बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

ध्यातब्य हो कि छात्र नेताओं ने कई बार तहसील एवं महाविद्‍यालय प्रशासन से छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर पत्रक सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई न होने से नाराज छात्रों ने पहले क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद आमरण अनशन पर बैठ गये। आमरण अनशन शुरू होने के 24 घंटे के अन्दर ही एसडीएम व प्राचार्य डॉ संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को मनाने का कार्य शुरू हुआ।

एसडीएम भारत भार्गव ने जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना एवं विधानसभा चुनाव समय से समाप्त हो जाता है तो निश्चित छात्रसंघ चुनाव भी करा दिया जाएगा। जिस पर छात्र राजी हुए और आमरण अनशन समाप्त करने को तैयार हो गये। जिसपर जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया। इस अवसर पर अंकित सिंह, माजिद खाँ‚ घनश्याम तिवारी‚ अनिश सिंह, अजीत कुमार, अमित, मनीष, सुमइया, प्रीति, संजना आदि मौजूद रहे।