गाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ अटल बिहारी बाजपेयी के जंयती के अवसर पर उ0प्र0 के छात्र/छात्राओं को 01 करोड़ मुफ्त लैपटॉप, स्मार्ट फोन वितरण अभियान का शुभारम्भ इकाना स्टेडियम लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रिमोट दबाकार किया गया।
जनपद के 200 छात्र/छात्राओं ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया तथा स्मार्ट फोन एवं टैबलेट प्राप्त किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल0ई0डी0 वीडियों वैन के माध्यम से जनपद के समारोह स्थल पर दिखाया गया। तत्क्रम में पी0जी0 कालेज, स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर एवं राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर में लाईफ टेलीकास्ट के माध्यम से संजीव प्रसारण डिजिटल कांफ्रेंस हाल में किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। टैबलेट वितरण देखकर छात्र छात्राओं में जोश के साथ साथ उम्मीदें भी बढ़ गई। कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, चीफ प्राक्टर डा. दिनेश सिंह, डाव एस डी सिंह परिहार, टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण समिति के संयोजक डा0 सत्येंद्र नाथ सिंह, डाव अमित प्रताप, डाव मनोज मिश्र, डाव दिनेश सिंह स्वामी सहजानन्द के प्रोफेसर डॉ0बीके राय, प्राचार्य प्रोफेसर अवधेश नारायण राय, प्रोफेसर अजय राय, डॉ नितिन कुमार राय, डॉक्टर सिंह, डॉ0 सिंह सनने सिंह डॉ राजेश कुमार गुप्ता डॉ विनय कुमार चौहान, डॉक्टर राम नगीना सिंह यादव, डॉ नारायण राय, डॉ सतीश कुमार पाण्डेय डॉ0 सीश राय, डॉ सतीश राय सेकंड, डॉ0 विलोक सिंह, राधेश्याम, री शशांक राय अमित कुमार, महेंद्र राम मनोज राम तथा बीए द्वितीय तृतीय और एम0ए0के छात्र छात्राए तथा अनसीसी के कैडेटके साथ कर्मचारीगण मौजूद रहे।