Skip to content

धूमधाम से मनाया गया सन शाइन पब्लिक स्कूल का 15 वॉ स्थापना दिवस

जमानिया(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल का 15 वॉ स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। स्कूल की अब तक की उपलब्धियां भी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके बाद प्रबंधक अमित कुमार सिंह एवं अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने केक काट कर शिक्षकों सहित बच्चों का मुंह मीठा कराया। छात्र-छात्राओं ने नाटक, कविताओं के साथ ही देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की और सभी का मन मोह लिया।

विद्‍यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि अपने विद्यार्थी जीवन में वह घर से काफी दूर पढ़ने गये। तभी से मेरे पिता का सपना था कि वह समाज के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के स्कूल का निर्माण करेंगे। लंबे समय तक पिता सर्वानंद सिंह जेपी ग्रुप के कार्य करते हुए उनके प्रेरणा से ही स्कूल की आधारशिला उनके पुत्रों ने वर्ष 2006 में रखी। आज क्षेत्र के हजारों बच्चे अपना भविष्य यहां तराश रहे हैं। अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि बच्चों की संख्या बढ़ाने और पैसा कमाने के लिए कभी संस्था ने अपनी प्रतिष्ठा और गरिमा से समझौता नहीं किया। विद्‍यालय लगातार छात्रवृत्ति एवं जरूरतमंदों को निःशुक्ल सेवा भी दे रहा है। विद्यालय से शिक्षा पाने वाले छात्र-छात्राएं बड़े संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं या उच्च शिक्षा ले रहे हैं।

प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन, शैक्षिक गुणवत्ता, प्रतिष्ठा, गरिमा और कर्तव्यनिष्ठता को साथ लेकर ही संस्थान आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के आखिर में स्कूल में स्थापना से अब तक जुड़े शिक्षकों और स्टाफ के साथ ही बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माता मूरत देवी, शिक्षक अनिल कुमार, मनोज शर्मा, सोहन लाल, बुद्धन सिंह यादव, सुभाष सिंह, सुधीर कुमार राय, बलवन्त सिंह, पूजा सिंह, सरोज सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन छात्रा तनिष्का सिंह व जाह्नवी द्विवेदी ने किया।