Skip to content

डीएपी के बाद यूरिया के लिए जलालत झेल रहे किसान

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र में रबी फसल के लिए खाद की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गेहूँ बुआई के समय डीएपी के लिए जलालत झेल चुके किसान को अब यूरिया के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकारी समिति पर से यूरिया गायब है। कही आ भी रहा है तो वह उँट के मुँख में जीरा साबित हो रहा है। वही प्राइवेट दुकानों पर ऊँचे दामों पर धड़ल्ले से यूरिया की बिक्रि जारी है।

स्टेशन बाजार स्थित क्रय विक्रय समिति पर सोमवार को 520 वोरी यूरिया आया तो किसान सवेरे से ही खाद लेने के लिए लाइन में खड़े में खड़े हो गये, लेकिन कर्मचारी केन्द्र छोड़कर गायब गये। किसान दोपहर तक लाइन में खड़े होकर खाद के लिए टकटकी लगाये रहे लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। किसान दीपनरायण यादव, राहुल सिंह, पंकज तिवारी, बबलू सिंह आदि लोगों ने बताया कि सुबह से ही यूरिया के लिए लाइन में खड़े होने के बाद भी कर्मचारीयों की लापरवाही से खाद नही मिल पाया। समय से यूरिया नही मिला तो गेहूँ की फसल बर्बाद हो जायेगी। पहले गेहूं की बुआई के समय डीएपी खाद की किल्लत थी। जब गेहूं की बुआई के बाद छिड़काव का समय हुआ तो यूरिया खाद की किल्लत सताने लगी है। केन्द्र प्रभारी शिवमूरत यादव ने बताया कि किसानों के सापेक्ष कम खाद होने के कारण पुलिस बल की मांग की गई थी लेकिन पुलिस बल न मिल पाने के कारण खाद का वितरण नही हो पाया। मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में खाद का वितरण होगा।